प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi | Benefits, SSY Scheme Calculator

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi 2023: केंद्र सरकार ने देश की बेटियों की स्थिति को अच्छा बनाने के लिए एक नई बचत योजना शुरू की है जिसकी मदद से बेटियों को इस योजना से लाभ मिले। 

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी बचत योजना है जिसके द्वारा माता – पिता की बेटियों का भविष्य उज्वल हो सके। इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता – पिता अपनी बेटी जो 10 साल या उससे कम उम्र की हो उसके लिए एक बैंक अकाउंट खोल सकेंगे और उनके भविष्य के उच्च शिक्षा के लिए बचत कर सकेंगे।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र बालिकाएं के लिए 7.6% ब्याज देगी जिसका लाभ बालिका अपनी 21 साल की होने के बाद मिलेगा। अगर आपको PM Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ लेना है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

आपको हमारे आर्टिकल में सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? योजना के लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया जैसी जानकारी मिलेगी। आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने से इस योजना की सारी जानकारी मिलेगी। तो चलिए हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी देते है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हिस्सा है। इस योजना का एक मकसद है की देश की बेटियों का भविष्य उज्वल करना और उनके माता पिता को बचत करने की सुविधा प्रदान करना। 

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की बेटियों का बैंक खाता खुलवाया जाता है। बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 250 रुपए लगेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए बेटी के बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है। आवेदक को बैंक खाता खोलने के बाद से लेकर 14 साल तक अपने बेटी के खाते में पैसे जमा करने पड़ेंगे। 

उसके बाद बालिका जब 21 साल की हो जाएगी तब अपने बैंक खाते से पैसा निकाल पाएगी और वैसे भी बालिका अगर 18 साल की हो जाएगी तो वह 50% पैसा अपने बैंक खाता से निकाल पाएगी जो कि बहुत ही अच्छी बात है। 

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 – Overview 

योजना का नामप्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 
आरंभ की तारीख 22 जनवरी, 2015
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने 
लाभार्थी देश की बेटी
उद्देश्यबेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना और उनको सुविधा प्रदान करना
वर्ष 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
योजना का प्रकारकेंद्र सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइटnsiindia.gov.in

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Sukanya Samriddhi Yojana Benefits

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी को लाभ मिलने की जानकारी नीचे दिए गए है।

  1. पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता – पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकेंगे।
  1. इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की बेटियों का बैंक खाता खुलवाया जाता है। बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 250 रुपए लगेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए बेटी के बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है।
  1. SSY योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी का बैंक अकाउंट पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खोल सकते है।
  1. सरकार आवेदक को 7.6% ब्याज प्रदान करेगी।
  1. आवेदक अपनी बेटी का खाता खोलने से लेकर 21 साल होने के बाद अपना पैसा निकल सकते है।
  1. अगर पात्र छात्रा को पैसा निकालना हो तो उसके  लिए 18 साल की छात्रा हो जाएगी तो वह 50% पैसा अपने बैंक खाता से निकाल सकती है।
  1. सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम टेक्स सेक्शन 80-C के तहत छात्रा को छुट मिलेगी।
  1. एक परिवार की 2 बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  1. सरकार इस योजना में मिलने वाले ब्याज पर टेक्स नहीं लगाएगी उल्टा आपके खाते में जमा राशि ब्याज से बढ़ेगी।
  1. आवेदक को बैंक खाता खोलने के बाद से लेकर 14 साल तक अपने बेटी के खाते में पैसे जमा करने पड़ेंगे।
  1. लाभार्थी को अपने बेटी के शादी और उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस योजना से उसे पैसों का लाभ मिल जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana योजना के अंतर्गत नए बदलाव

5 नए बदलाव केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में किए है। इसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

  1. इस योजना के तहत आवेदक को एक साल में 250 रुपए खाते में जमा कराने होंगे जो बहुत ही जरूरी है। अगर लाभार्थी ने एक साल में कम से कम 250 रुपए खाते में जमा नहीं किया तो उनका बैंक खाता डिफॉल्ट किया जाएगा। 
  2. अगर लाभार्थी ने SSY अकाउंट को दुबारा से एक्टिव नही किया तो उसके डिफॉल्ट खाते में नए नियम जो 2019 में लाए है उसके हिसाब से 7.6% ब्याज मिलता रहेगा मच्योर होने तक। 
  1. इस योजना के तहत लाभार्थी का खाता दो परिस्थिति में बंद किया जाता है एक तो अगर बेटी की मृत्यु हो जाती है और दूसरी परिस्थिति में अगर बेटी ने अपना निवास स्थान बदल दिया हो। इसके साथ साथ अभी एक नया नियम भी आया है उसके अनुसार अगर बेटी का कोई भी अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो बेटी का खाता बंद किया जाता है।
  1. इस योजना के हिसाब से सिर्फ एक परिवार की एक बेटी का ही बैंक अकाउंट खोला जाता है और अगर जुड़वा बेटी हुई तो दोनो का बैंक अकाउंट खोला जाता है। 
  1. नए नियमों के अनुसार गलत ब्याज वापस करने के नियमों में बदलाव किया गया है और इसके साथ खाते में सालाना ब्याज हर साल के अंत में जमा कर दिया जाएगा।
  1. SSY में पहले अगर बालिका 10 साल की हो जाती थी तो उसे खाते का संचालन सौंप दिया जाता था लेकिन नए नियम के मुताबिक जब तक बालिका की उम्र 18 साल की नही हो जाती तब तक उसे खुदको खाते का संचालन सौंपा नहीं जाता। 

सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता | Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility

सुकन्या समृद्धि योजना द्वारा निर्धारित पात्रताओ को पूरा करना पड़ेगा तब जाकर आवेदकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पात्र होने के बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। पात्रता की जानकारी हमने नीचे बताए है। 

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत मूल का निवासी होना चाहिए। 
  1. इस योजना के द्वारा सिर्फ एक ही परिवार की एक बेटी के नाम से खाता खुलवाया जाएगा।
  1. SSY योजना के तहत नवजात शिशु से लेकर 10 साल की बेटियां ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।
  1. अगर एक परिवार जुड़वा बेटी पैदा होती है तो वह दोनो बेटियां इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  1. एक परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना के लिए पात्र होंगी।

Sukanya Samriddhi Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज | Sukanya Samriddhi Yojana Documents

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना बेहद जरूरी है। जरूरी दस्तावेज के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है। 

  1. माता – पिता की आईडी प्रूफ
  1. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  1. स्थाई निवास प्रमाण पत्र

भारतीय डाक द्वारा संचालित योजनाएं | Sukanya Samriddhi Yojana Scheme in Post Office

क्या आपको पता है की भारतीय डाक बहुत सारी योजनाओं को संचालित करता है। इस योजनाओं में से 9 योजनाएं ऐसी ही जो बचत के संदर्भ में है। यह 9 बचत योजनाएं भारत के नागरिकों को 7.6% ब्याज दर देती हैं। इन जैसी सभी योजनाओं के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है। 

खाताकम से कम जमा करने की राशि
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)250 रुपए 
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)500 रुपए 
डाक घर बचत खाता500 रुपए
किसान विकास पत्र (KVP)1000 रुपए
राष्ट्रीय बचत पत्र1000 रुपए
डाक घर मंथली इनकम स्कीम1000 रुपए
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम1000 रुपए
राष्ट्रीय बचत समय जमा खाता1000 रुपए
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता1000 रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आने वाले अधिकृत बैंकों की सूची | Sukanya Samriddhi Yojana Bank List

बैंक ऑफ महाराष्ट्रस्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ मैसूरअलाहाबाद बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक पंजाब नेशनल बैंक IDBI बैंक 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियास्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोरआंध्रबैंकबैंक ऑफ बड़ौदा 
ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्सICICI बैंकइंडियन ओवरसीज बैंकबैंक ऑफ इण्डिया
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियाकॉरपोरेशन बैंकपंजाब और सिंध बैंकसिंडिकेट बैंक
स्टेट बैंक ऑफ पटियालाकैनरा बैंकदेना बैंक इंडियन बैंक
यूको बैंक विजया बैंक स्टेट बैंक ऑफ हैदराबादस्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर

Sukanya Samriddhi Yojana खाता कैलकुलेशन | Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

SSY के अंतर्गत आवेदक को 21 साल की योजना पूरे करने के बाद प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी हमने नीचे बताए है। सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (sukanya samriddhi yojana calculator)  की तरह हमने इसकी कैलकुलेशन करके टेबल दिया है।

राशि (सालाना)राशि (14 वर्ष)राशि (21 वर्ष)
1,000 रुपए14,000 रुपए46,821 रुपए
2,000 रुपए28,000 रुपए93,643 रुपए
5,000 रुपए70,000 रुपए2,34,107 रुपए
10,000 रुपए1.40 लाख रुपए 4,68,215 रुपए
20,000 रुपए2.80 लाख रुपए 9,36,429 रुपए
50,000 रुपए7 लाख रुपए 23,41,073 रुपए
1 लाख रुपए14 लाख रुपए 46,82,146 रुपए
1.25 लाख रुपए17.50 लाख रुपए 58,52,683 रुपए
1.50 लाख रुपए21 लाख रुपए 70,23,219 रुपए

1000 रूपये योगदान के साथ गणना (वार्षिक)

  1. फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट – 8.4%
  1. 14 साल के लिए
  1. भुगतान वार्षिक रूप से
सालओपनिंग बैलेंसजमा राशिब्याजक्लोजिंग बैलेंस
10 रुपए1000 रुपए84 रुपए1084 रुपए
21084 रुपए1000 रुपए175 रुपए2259 रुपए
32259 रुपए1000 रुपए
274 रुपए3533 रुपए
43533 रुपए1000 रुपए381 रुपए4914 रुपए
54914 रुपए1000 रुपए497 रुपए6410 रुपए
66410 रुपए1000 रुपए622 रुपए8033 रुपए
78033 रुपए1000 रुपए759 रुपए9792 रुपए 
89792 रुपए 1000 रुपए906 रुपए11698 रुपए
911698 रुपए1000 रुपए1067 रुपए13765 रुपए
1013765 रुपए1000 रुपए1240 रुपए16005 रुपए
1116005 रुपए1000 रुपए1428 रुपए18433 रुपए
1218433 रुपए1000 रुपए1632 रुपए21066 रुपए
1321066 रुपए1000 रुपए1854 रुपए23919 रुपए
1423919 रुपए1000 रुपए2093 रुपए27012 रुपए
1527012 रुपए0 रुपए2269 रुपए29281 रुपए
1629281 रुपए0 रुपए2460 रुपए31741 रुपए
1731741 रुपए0 रुपए2666 रुपए34407 रूपए 
1834407 रुपए0 रुपए2890 रुपए37298 रुपए
1937298 रुपए0 रुपए3133 रुपए40431 रुपए
2040431 रुपए0 रुपए3396 रुपए43827 रुपए
2143827 रुपए0 रुपए3681 रुपए47508 रुपए

परिणाम:

 1. मैच्योरिटी के बाद राशि – 47508 रुपए

 2. खाते में कुल जमा राशि – 14,000 रुपए

 3. प्राप्त हुआ ब्याज – 33,508 रूपये

5000 रूपये योगदान के साथ गणना (वार्षिक)

  1. फिक्स्ड इंटरेस्ट – 8.4%
  1. कितने वर्ष के लिए – 14 साल
  1. भुगतान आवृत्ति – वार्षिक रूप से
सालओपनिंग बैलेंसजमा राशिब्याजक्लोजिंग बैलेंस
10 रुपए5000 रुपए420 रुपए5420 रुपए
25420 रुपए5000 रुपए875 रुपए11295 रुपए
311295 रुपए5000 रुपए1369 रुपए17664 रुपए
417664 रुपए5000 रुपए1904 रुपए24568 रुपए
524568 रुपए5000 रुपए2484 रुपए32052 रुपए
632052 रुपए5000 रुपए3112 रुपए40164 रुपए
740164 रुपए5000 रुपए3794 रुपए48958 रुपए
848958 रुपए5000 रुपए4532 रुपए58490 रुपए
958490 रुपए5000 रुपए5333 रुपए68823 रुपए
1068823 रुपए5000 रुपए6201 रुपए80024 रुपए
1180024 रुपए5000 रुपए7142 रुपए92166 रुपए
1292166 रुपए5000 रुपए8162 रुपए105328 रुपए
13105328 रुपए5000 रुपए9268 रुपए119596 रुपए
14119596 रुपए5000 रुपए10466 रुपए135062 रुपए
15135062 रुपए0 रुपए11345 रुपए146407 रुपए
16146407 रुपए0 रुपए12298 रुपए158706 रुपए
17158706 रुपए0 रुपए13331 रुपए172037 रुपए
18172037 रुपए0 रुपए14451 रुपए186488 रुपए
19186488 रुपए0 रुपए15665 रुपए202153 रुपए
20202153 रुपए0 रुपए16981 रुपए219134 रुपए
21219134 रुपए0 रुपए18407 रुपए237541 रुपए

परिणाम: 

  1.  कुल जमा राशि : 70 हजार रुपए
  1. मैच्योरिटी राशि के बाद की राशि : 2 लाख 37,541 रुपए
  1. प्राप्त ब्याज : 1 लाख 6,541 रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट दोबारा कैसे खोलें?

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी के भविष्य को उज्वल करने के लिए अपने हिसाब से 250 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक अपने खाते में जमा कर सकते है। अगर आप कम से कम 250 रुपए जमा करते हो तो आपके खाते में हर साल तय किए गए राशि आपके खाते में जमा होगी पर अगर आप कम से कम 250 रुपए भी अपने खाते में जमा नहीं कर सकते तो आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और आपका अकाउंट डिफॉल्टर में दर्ज हो जाएगा। 

अगर आपको दोबारा से अपना बैंक अकाउंट खोलना हो तो आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना पड़ेगा जहा से आपका बैंक अकाउंट खुला हो। अब आपको वहा जाकर बैंक अकाउंट का रि ओपन का फॉर्म भरना पड़ेगा और साथ ही में आपको बची हुई राशि के साथ पेनल्टी भरनी पड़ेगी। 

एक आपको उदाहरण देते है की समझो आपने 3 साल से 1000 रुपए जमा नहीं किए जो आपको हर साल जमा करने पड़ते है। तो इस हिसाब से 3 साल का 3000 रुपए और हर साल का 50 रुपए का पेनल्टी भरना पड़ेगा यानी कुल 3 साल का कुल 150 रुपए भी भरना पड़ेगा इस हिसाब से आपको कुल 3000 + 150 रुपए यानी 3150 रुपए कुल पैसे आपको जमा  पड़ेंगे। 

सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे चेक करें बैलेंस

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक की पासबुक की एंट्री करवानी पड़ेगी तब जाकर आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा। अगर आपको पासबुक एंट्री नहीं करनी तो आप आईपीपीबी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके SSY खाते का बैलेंस चेक कर सकते हो। 

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया | Sukanya Samriddhi Yojana Offline Apply

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो आवेदक अपनी बेटी के लिए आवेदन करना चाहते है उनको सिर्फ ऑफलाइन के द्वारा ही आवेदन करना पड़ेगा। ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी हमने आपको नीचे दिए गए स्टेप्स में बताया है। 

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को अपने नजदीकी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ेगा।

स्टेप 2: पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में जाकर वहा के अधिकारी से आपको पीएम सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म लेना पड़ेगा।

स्टेप 3: फॉर्म लेने के बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना पड़ेगा।

स्टेप 4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको पूछे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करना पड़ेगा।

स्टेप 5: अब आपको पुरे फॉर्म को ध्यान से देखना है की कोई जानकारी तो नही रह गई और अगर कोई जानकारी भरने की रह गई हो तो उसे आप भर लें।

स्टेप 6: अब फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में उस फॉर्म को भर दे। 

स्टेप 7: इस तरह से आप पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

योजना में पासबुक के लिए आवेदन कैसे करें | Sukanya Samriddhi Yojana Passbook Online

अगर आपको पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का आवेदन करना है तो आप पासबुक के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स में हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दी है। 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।

Sukanya Samriddhi Yojana

स्टेप 2: अब आपको Download Form का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

स्टेप 3: अब आपके सामने Passbook Form 4 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप 4: Passbook Form 4 पर क्लिक करने के बाद आपके सामने pdf फॉर्म खुलकर आएगा। 

स्टेप 5: अब आपको उस फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा।

स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस फॉर्म में जो जानकारी पूछी है उसको अच्छे से भरना पड़ेगा।

स्टेप 7: फॉर्म भरने के बाद आपको नजदीकी डाकघर में अपना फॉर्म जमा कराना पड़ेगा।

स्टेप 8: इस तरह से आप पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है।

स्टेप 9: अब आपका फॉर्म संबंधित अधिकारी चेक करेगा और अगर आपका फॉर्म सही से भरा है तो अधिकारी उसको आगे की प्रक्रिया के लिए भेज देगा।

स्टेप 10: प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको डाक के द्वारा पासबुक मिल जाएगी।

इस तरह से आप अपना पासबुक हासिल कर सकते हो। 

IPPB मोबाइल ऐप ऐसे करें डाउनलोड

IPPB मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए हमने आपको नीचे दिए गए स्टेप्स में पूरी जानकारी दी है। 

स्टेप 1: IPPB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है।

Sukanya Samriddhi Yojana

स्टेप 2: अब आपको सर्च बार में जाकर IPPB मोबाईल एप सर्च करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है।

Sukanya Samriddhi Yojana

स्टेप 3: IPPB mobile app सर्च करने के बाद आपके सामने IPPB Mobile App दिखाई देगी उसको आपको install करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है।

Sukanya Samriddhi Yojana

स्टेप 4: install होने के बाद आप अपनी बैंक अकाउंट के बारे जानकारी पा सकेंगे और आसानी से बैंक ट्रांसफर भी कर सकेंगे। 

सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म | Sukanya Samriddhi Yojana Form

अगर आप  सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इस के लिए सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म की जरुरत होगी जिसे आप नीचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है –

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना 2023 – FAQ’s

Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?

Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी बचत योजना है जिसके द्वारा माता – पिता की बेटियों का भविष्य उज्वल हो सके। इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता – पिता अपनी बेटी जो 10 साल या उससे कम उम्र की हो उसके लिए एक बैंक अकाउंट खोल सकेंगे और उनके भविष्य के उच्च शिक्षा के लिए बचत कर सकेंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत जमा राशि पर लाभार्थी को कितना ब्याज दर दिया जाता है?

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी को 7.6% ब्याज दर दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 18002666868 है।

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में किस तरह आवेदन किया जा सकता है?

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जो आप डाकघर में मिलने वाले फॉर्म को भरकर जमा करना पड़ेगा।

क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना Online खाता खोल सकते है?

नहीं, अभी सुकन्या समृद्धि योजना Online खाता उपलब्ध नहीं है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?.

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर हमने आपको ऊपर एक चार्ट टेबल बताया है उसको आप अच्छे से पढ़ लें।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता हम कितने पैसे से शुरू कर सकते है?

सुकन्या समृद्धि योजना खाता आप 250 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए जमा कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

इस योजना के लिए सिर्फ 10 साल तक की बेटियों के लिए है लेकिन अगर ये योजना 15 साल तक की बेटियों के लिए होती तो हमारे देश के ज्यादा बेटियों को लाभ मिलता।

क्या सुकन्या योजना पर ऋण लिया जा सकता है?

इस योजना के लिए ऋण का ऑप्शन नहीं है लेकिन 18 साल होने के बाद आप 50% पैसा निकल सकते है और 21 साल होने के बाद ही बाकी का पैसा निकल सकते है।

क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते है?

जी हां, आप सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते है जिसका लिंक हमने ऊपर इस आर्टिकल में दिया है।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में इसके लिए आपको ऊपर दिए गए चार्ट टेबल में सारी जानकारी दी गई है उसे अच्छे से आपको पढ़ना पड़ेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की क्या स्कीम है?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र बालिकाएं के लिए 7.6% ब्याज देगी जिसका लाभ बालिका अपनी 21 साल की होने के बाद मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना पड़ता है?

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको बेटी की 10 साल की उम्र से लेकर 21 साल होने तक आपको पैसा जमा करना पड़ता है यानी आपको 11 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है।



PM Sukanya Samriddhi Yojana – निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की पात्रता, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया। आपको हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होगी इस योजना के बारे में।

PM Sukanya Samriddhi Yojana Apply Offline के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है। इसकी मदद से आप आसानी से राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते है बिना कोई समस्या के। 

हमे यकीन है कि आपको हमारे दिए गए इस योजना की जानकारी के बारे में आपको सब कुछ पता चल गया होगा। लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप नीचे दिए गए comment box में अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब 48 घंटे में देना का प्रयास करेंगे। 

अगर आपको कोई और योजना की जानकारी चाहिए जो हमारी वेबसाइट पर नही है तो आप नीचे दिए गए comment box में हमे कह सकते है। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.