SKRAU Recruitment 2023 | स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती

SKRAU Recruitment 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। जिसमें हम आपको वैकेंसी और सरकार द्वारा निकाली गई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में SKRAU Recruitment 2023  के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं जिसे आपको पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।

राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी बीकानेर ने अपना नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय में विभिन्न पद पर नई भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी की तैयारी 130 पदों के लिए की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सारी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं।

SKRAU Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार 3 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और आवेदन के अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 है। इन दिनों के बीच में आप अपना आवेदन कर सकते हैं। आप यूनिवर्सिटी में 18 नवंबर तक अपना आवेदन के प्रिंट आउट भेज सकते हैं। तो चलिए अब हम आगे SKRAU Recruitment 2023  के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

SKRAU Recruitment 2023 : Overview 

Recruitment OrganizationSwami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner
Post NameNon-Academic and Subject matter experts
Advt No.03/2023
Vacancies130 Posts
SalaryVarious Post Wise
Job LocationBikaner (Rajasthan)
CategorySKRAU Vacancy 2023
Mode of ApplyOnline
Last Date Form6 November 2023
Official Websiteraubikaner.org

SKRAU Recruitment 2023 : Notification 

SKRAU Recruitment 2023  ने अपना आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी में नई भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कल 130 पदों के लिए होगा। वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से शुरू होंगे और आवेदन के अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। साथ में 18 नवंबर यूनिवर्सिटी में आवेदन की कॉपी जमा करवा सकते हैं। 

SKRAU Recruitment 2023: Vacancy detail 

SKRAU Recruitment 2023 में 130 पद रखे गए हैं जो निम्न अनुसार है।

.सं.पद नामपदों की संख्या
1 .उप कुल सचिव1
2 .लेखाधिकारी1
3 .सहायक कुल सचिव2
4 .सहायक अभियन्ता (सिविल)1
5 .कोच1
6 .तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर (कृषि)23
7 .प्रयोगशाला सहायक12
8 .कृषि पर्यवेक्षक4
9 .लिपिक ग्रेड- द्वितीय33
10 .आशुलिपिक ग्रेड- तृतीय (अंगेजी)9
11 .वाहन चालक2
12 .प्रोग्राम सहायक ( कम्प्यूटर )7
13 .प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्नीशियन)7
14 .जुनियर इन्जिनियर (सिविल)1
विषय वस्तु विशेषज्ञ
1.एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन5
2.एग्रोनॉमी4
3.एनिमल प्रोडेक्शन5
4.हॉर्टिकल्चर4
5.प्लांट प्रोटक्शन प्लांट पैथोलॉजी एंटोंमोलॉजी5
6.होम साईन्स ऐक्सटेंशन एजुकेशन3

SKRAU Recruitment 2023: important date 

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी बीकानेर में 21 सितंबर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किए जाएंगे। 18 नवंबर तक आप अपनी प्रिंट कॉपी को यूनिवर्सिटी में भेज सकते हैं।

SKRAU Recruitment 2023: Age Limit 

SKRAU Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष करनी चाहिए। आयु की गणना 6 नवंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। साथ में सरकार के नियमानुसार वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 6 नवंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।
  • सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SKRAU Recruitment 2023: Application Fee

शेष अशैक्षणिक पदों (क्रम संख्या 2 से 14) हेतु आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु 800 रुपए रखा गया है।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु 600 रुपए रखा गया है। 
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के आवेदक हेतु 400 रुपए रखा गया है। 

उप सचिव पद हेतु आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु 1200 रुपए रखा गया है।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु 800 रुपए रखा गया है। 
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के आवेदक हेतु 600 रुपए रखा गया है।

विषय वस्तु विशेषज्ञ पदों हेतु आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु 1500 रुपये रखा गया है। 
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु 1000 रुपये रखा गया है।
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के आवेदक हेतु 750 रुपये रखा गया है।

SKRAU Recruitment 2023: Qualification 

SKRAU Recruitment 2023 में चयन होने के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

SKRAU Recruitment 2023: Salary 

क्र.सं.पद नामवेतन श्रृंखलादो वर्ष परिवीक्षाकाल में देय स्थिर पारिश्रमिक राशि रूपये
1 .उप कुल सचिवPay Matrix Level L – 1647200/-
2 .लेखाधिकारीPay Matrix Level L – 1439300/-
3 .सहायक कुल सचिवPay Matrix Level L – 1439300/-
4 .सहायक अभियन्ता (सिविल)Pay Matrix Level L – 1439300/-
5 .कोचPay Matrix Level L – 1126500/-
6 .तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर (कृषि)Pay Matrix Level L – 1126500/-
7 .प्रयोगशाला सहायकPay Matrix Level L – 1818500/-
8 .कृषि पर्यवेक्षकPay Matrix Level L – 0514600/-
9 .लिपिक ग्रेड- द्वितीयPay Matrix Level L – 0514600/-
10 .आशुलिपिक ग्रेड- तृतीय (अंगेजी)Pay Matrix Level L – 0514600/-
11 .वाहन चालकPay Matrix Level L – 0413500/-
12 .प्रोग्राम सहायक ( कम्प्यूटर )Pay Matrix Level L – 1126500/-
13 .प्रोग्राम सहायक ( लैब टेक्नीशियन )Pay Matrix Level L – 1126500/-
14 .जुनियर इन्जिनियर (सिविल)Pay Matrix Level L – 1023700/-
15.विषय वस्तु विशेषज्ञAcademic Level-14 (Pay Scale Rs.15600-39100+AGP5400/-)39300/-

SKRAU Recruitment 2023: Selection Process 

SKRAU Recruitment 2023 में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा उसके पश्चात  ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट होगा। फिर साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा।

  • रिटन एग्जाम, 
  • ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट, 
  • साक्षात्कार, 
  • डॉक्यूमेंट 
  • वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट

SKRAU Recruitment 2023: Important Document  

SKRAU Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पद से संबंधित मार्कशीट/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply SKRAU Recruitment 2023 

SKRAU Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है बस आपको इसलिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप अपना आवेदन खुद ही कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको भर्ती  के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके यहां का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें अब इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े। 
  • उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें अपनी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • अब अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
  • एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर ले। 
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और प्रिंटआउट निकाल ले।
  • प्रिंट आउट को यूनिवर्सिटी में नोटिफिकेशन पर दिए हुए एड्रेस पर भेज दें। 

SKRAU Recruitment 2023: Link 

Start Online Application form 3 October 2023 
Last Date Online Application form6 November 2023
Apply OnlineClick Here 
Official Notification Click Here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

SKRAU Recruitment 2023: FAQS

SKRAU Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?

SKRAU Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर 2013 से शुरू होंगे।

SKRAU Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

SKRAU Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 है।

यूनिवर्सिटी में फॉर्म की कॉपी कब तक भेज सकते हैं?

18 नवंबर तक यूनिवर्सिटी में आवेदन फार्म की कॉपी जमा करवा सकते हैं।

SKRAU Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

SKRAU Recruitment 2023 में अपना आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं।



SKRAU Recruitment 2023: Conclusion

आज हमने आपको SKRAU Recruitment 2023 के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 ऐसी ही नई नई जानकारी और वैकेंसी के बारे में  जानने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.