ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 |  कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने पैरामेडिकल स्टाफ के 1032 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। जिसमें हम आपको नई नई योजना और वैकेंसी के बारे में जानकारी देते है। 

आज भी हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों को शेयर करना है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1032 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 रखी गई है। इस तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आगे ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationEmployee’s State Insurance Corporation (ESIC)
Post NameVarious Paramedical Staff Posts
Advt No.ESIC Paramedical Recruitment 2023
Total Posts1038 Posts
Salary/ Pay ScaleVaries Post wise
Job LocationRegion Wise (All India)
Last Date Apply Form30 October 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryESIC Paramedical Recruitment 2023 Notification
Official Websiteesic.gov.in

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Notification 

ESIC Paramedical Staff 2023 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके अनुसार कुल 1032 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राजस्थान के लिए 125 पद रखे गए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। जो की 1 अक्टूबर से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।  

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Vacancy Detail 

ESIC Paramedical Staff 2023 की वैकेंसी को 1032 पदों के लिए आयोजित होगी जिसमें यह भर्ती ऑडियोमीटर टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्निशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, सोशल गाइड या सोशल वर्कर के पद उपस्थित होंगे। जो की निम्नलिखित है। 

RegionNo Of Vacancies
West Bengal43
Uttarakhand8
Uttar Pradesh44
Telangana70
Odisha28
Tamil Nadu56
Rajasthan125
North East Region13
Maharashtra71
Madhya Pradesh13
Kerala12
Karnataka57
Jharkhand17
Jammu & Kashmir9
Himachal Pradesh6
Gujarat72
Delhi NCR275
Chhattisgarh23
Punjab & Chandigarh32
Bihar64
Total1032

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Important Date 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन 29 सितंबर को जारी किया गया। जिसके ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कर सकते है। परीक्षा की तिथि को भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 

EventDate
Notification Release Date29 September 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Apply Start1 October 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Last Date to Apply30 October 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Age Limit 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है। आयु की गणना 30 अक्टूबर 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

अलग अलग पोस्ट के अनुसार आयुसीमा निम्न अनुसार है। 

Name of PostAge limit
Audiometer Technician18 and 25 years
ECG Technician18 and 25 years
Medical Record Assistant18 and 25 years
Junior Radiographer18 and 25 years
Social Guide/ Social WorkerNot exceeding 37 years
O.T. AssistantNot exceeding 32 years
Pharmacist (Allopathic)Not exceeding 32 years
Radiographer18 and 25 years
Junior Medical Laboratory Technologist18 and 25 years

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Application Fee 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 500/-
SC/ ST/ PwD/ ESM/ Female/ Dept.Rs. 250/-
Mode of PaymentOnline

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Qualification 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है जो की निम्नलिखित है। 

Audiometer Technician:

  • Four years degree in Audiology including one-year internship; OR
  • Two years Diploma in audiology with two years practical experience as Audiometer Technician in a hospital or organisation of the Central or the State Government or autonomous or Statutory body or Public Sector undertaking or University or recognized institute.

ECG Technician:

  • 10+2 in Science or equivalent from a recognized Board.
  • Two years Diploma in ECG from Central or State Government or AICTE recognized institute

Medical Record Assistant:

  • 12th class pass from a recognized Board or University.
  • Certificate of Medical Record Technician training from a recognized institute.
  • A typing speed of 35 words per minute in English or 30 words per minute in Hindi on computer (35 words per minute and 30 words per minute correspond to 10500 key depressions per hour or 9000 key depressions on an average of 5 key depressions for each word).

Junior Radiographer:

  • 12th class passes with Science from a recognized Board.
  • Certificate or Diploma in Radiography (Two years Duration) from a recognized Institute.

Social Guide/ Social Worker:

  • Degree/Diploma in social work from a Central Govt./State government/AICTE recognized Institution preferably with one year experience in family planning, social work/Health education/Training.

O.T. Assistant:

  • Senior Secondary/10+2 with Science or equivalent qualification from a recognized Board with one-year experience in O.T. of a recognized Hospital.

Pharmacist (Allopathic):

Degree in pharmacy/Sr. Secondary with Diploma in pharmacy from a recognized institution and qualified & registered as pharmacist under Pharmacy Act, 1948.

Radiographer:

  • 12th class passes with Science from a recognized Board.
  • Diploma or Certificate in Radiography (Two years Duration) from a recognized Institute; And
  • One-year experience in Radiography in a recognized Hospital or Medical Institute.

Junior Medical Laboratory Technologist:

  • 12th class passes with Science subjects from a recognized Board.
  • Diploma in Medical Laboratory Technologist from any Government recognized institution with one-year relevant experience.
  • Desirable qualification: Bachelor Degree in Medical Laboratory Science

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Selection Process 

अभ्यर्थियों का चयन के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। 

  • रिटन एग्जाम, 
  • स्किल टेस्ट, 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  
  • मेडिकल एग्जाम 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Exam Pattern 

  • ईएसआईसी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ओएमआर शीट आधारित होंगे। 
  • इस पेपर में टेक्निकल और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 10 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस के 20 प्रश्न और अर्थमैटिक एबिलिटी के 20 प्रश्न होंगे। 
  • इस प्रकार ईएसआईसी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे। 
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। 
  • पेपर कुल 200 अंकों का होगा। 
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक रखी गई है। 
  • इस पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
Name of the TestQuestions/ MarksDuration
Technical/ Professional Knowledge50/ 10060 Minutes
General Awareness10/ 2060 Minutes
General Intelligence20/ 40
Arithmetic Ability20/ 40
Total100/ 200120 Minutes

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Pay Scale 

ESIC Paramedical Staff 2023 की भर्ती के लिए पे स्केल निम्नानुसार हैं। 

Name of PostPay Scale
Audiometer TechnicianLevel-5 (29200- 92300) in a pay matrix
ECG TechnicianLevel-4 (25500- 81100) in a pay matrix
Medical Record AssistantLevel-2(19,900-63,200)
Junior RadiographerLevel-3 in the pay matrix (21,700- 69,100)
Social Guide/ Social WorkerLevel-4 (25500- 81100) in a pay matrix
O.T. AssistantLevel-3 in the pay matrix (21,700- 69,100)
Pharmacist (Allopathic)Level-5 (29200- 92300) in a pay matrix
RadiographerLevel-5 (29200- 92300) in a pay matrix
Junior Medical Laboratory TechnologistLevel-5 (29200- 92300) in a pay matrix

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Important Document 

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट/ डिग्री मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है। उसके बाद आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 की लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Link 

Start Online Form 01 October 2023
Last Date Online Application form30 October 2023
Apply OnlineClick Here
Notification Rajasthan Notification
Other States Notification
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: FAQS

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू होंगे।

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से शुरू होंगे।

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट/ डिग्री मार्कशीट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते है।



ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Conclusion

आज हमने आपको ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

ऐसी नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.